
कांवड़ यात्रा को लेकर DIG सहारनपुर का रूट निरीक्षण, मीडिया से बोले – “श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि, हर स्तर पर चाक-चौबंद इंतज़ाम”
सहारनपुर | वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के कांवड़ रूटों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), सहारनपुर परिक्षेत्र, श्री अभिषेक सिंह ने कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद के अंतर्गत आने वाली बागोवाली चौकी और भूराहेड़ी चेक पोस्ट का दौरा किया और यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
DIG अभिषेक सिंह ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा व सुविधा में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात, चिकित्सा, आपात सेवाओं और रूट डायवर्जन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समय पर और सही तरीके से लागू किया जाए।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा –
“हमारा पूरा प्रयास है कि कांवड़ यात्रा शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हो। हमने सभी संवेदनशील स्थानों की निगरानी बढ़ा दी है, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से रियल टाइम निगरानी हो रही है। किसी भी तरह के उपद्रव या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस अधिकारी या हेल्पलाइन पर सूचित करें।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस बार की यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसको देखते हुए सभी जिलों में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, साथ ही कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय है। रूट डायवर्जन के संबंध में वीडियो एडवाइजरी भी जारी की गई है, ताकि भारी वाहनों का संचालन सुचारू बना रहे।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083