
फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फिरोजाबाद, 12 जुलाई।
श्रावण माह में शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण सहित समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कांवड़ मार्गों का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने संबंधित पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, कांवड़ियों की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए।
कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था एवं आवश्यक मार्ग संकेतकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर भी बल दिया गया। अधिकारियों ने क्षेत्रीय पुलिस को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो, इसके लिए समय-समय पर पेट्रोलिंग और निगरानी सुनिश्चित की जाए।
प्रशासनिक स्तर पर की जा रही तैयारियों से यह स्पष्ट है कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।