
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज | गाजीपुर से बड़ी खबर
गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड “दर्पण” पर विभागीय प्रगति रिपोर्ट अपलोड करने, जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों की गति तेज करने पर जोर दिया गया।
🔹 हर विभाग को 25 तारीख तक प्रगति रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।
🔹 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सभी आवेदनों का जल्द सत्यापन किया जाएगा।
🔹 सरकारी कर्मचारियों के फेमिली आईडी बनाने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
🔹 सेतु निर्माण में आ रही समस्याओं की तत्काल जानकारी अधिकारियों को देने का निर्देश।
🔹 मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, शादी अनुदान, पशुपालन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पंचायती राज, सड़क निर्माण, श्रम एवं सेवायोजन, पर्यटन समेत तमाम योजनाओं की हुई समीक्षा।
🗣 जिलाधिकारी ने कहा –
“पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे। विभागीय अधिकारी समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्यों को पूर्ण करें और जनहित को प्राथमिकता दें।”
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, सहित जिले के सभी खंड विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
📍 विकास योजनाओं में पारदर्शिता और गति लाना प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है।