A2Z सभी खबर सभी जिले की

डीजीपी राजीव कृष्ण की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

लखनऊ

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

डीजीपी राजीव कृष्ण की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सावन में कावड़ यात्रियों के जल अर्पण की प्रक्रिया जारी है-राजीव कृष्ण

कावड़ यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई-राजीव कृष्ण

यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अफसरों के साथ बैठक हुई थी-राजीव कृष्ण

मेरठ जोन में ट्रैफिक स्कीम लागू है-राजीव कृष्ण

घाटों पर पुलिस के गोताखोर लगाए गए हैं-राजीव कृष्ण

टेक्नोलॉजी का व्रहद प्रयोग किया जा रहा है-राजीव कृष्ण

सीसीटीवी, टीथर्ड ड्रोन लगाए गए है-राजीव कृष्ण

प्रत्येक 1 किमी पर हमारे जवान तैनात हैं-राजीव कृष्ण

संवेदनशील इलाकों में चौकी बनाई गई-राजीव कृष्ण

50 कम्पनियों में करीब 45 हजार पुलिस कर्मी तैनात-राजीव कृष्ण

फूड सेफ्टी की अधिकृत एजेंसी के अफसर तैनात हैं-राजीव कृष्ण

पुलिस समन्वय और सहयोग के लिए तैनात है-राजीव कृष्ण

कोई जानकारी मिले तो सम्बंधित अधिकारियों को जानकारी दे-राजीव कृष्ण

ढ़ाबा संचालक ऐसा कोई काम न करें जिससे भावनाएं आहत हो-राजीव कृष्ण

धर्मांतरण के इनपुट के आधार पे कार्रवाई हो रही है-राजीव कृष्ण

डीजे की हाइट और साउंड के लिए नियम हैं-राजीव कृष्ण

जो भी लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ काम करेगा कार्रवाई करेंगे-राजीव कृष्ण

धर्मांतरण मामले में एटीएस जांच कर रही है-राजीव कृष्ण

इन्वेस्टिगेशन के लिए जिसकी आवश्यकता होगी मदद लेंगे-राजीव कृष्ण

हम एविडेंस पर काम करते हैं-राजीव कृष्ण

जो भी धर्मांतरण में शामिल है सुबूत मिलने पर कार्रवाई होगी-राजीव कृष्ण

आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज जोन में कावड़ यात्रा को लेकर विशेष इंतेजाम-राजीव कृष्ण

Back to top button
error: Content is protected !!