राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को होगा
अयोध्या राम नगरी में आयोजित राम मंदिर के इतिहास में 25 नवंबर का दिन होगा स्वर्णिम अध्याय तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समारोह को दी जाएगी प्राण प्रतिष्ठा स्तर की भव्यता ट्रस्ट ने पदाधिकारी व विश्व हिंदू परिषद तथा संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी पर की चर्चा ट्रस्ट इस आयोजन में देश-विदेश से आने वाले हजारों संतो प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित करने की योजना पर कर रहा है काम बैठक में अतिथियों के निवास,भोजन व आवागमन की सुविधाओं पर हुई चर्चा शिखर पर चढ़ाया जाने वाला ध्वज विशेष रूप से होगा तैयार 25 नवंबर को विवाह पंचमी की तिथि में रामनगरी के सैकड़ो मंदिरों में विवाह उत्सव की भी होगी धूम कार्यक्रम में विशेष वैदिक अनुष्ठान यज्ञ और पूजन भी होंगे।