राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को होगा
अयोध्या राम नगरी में आयोजित राम मंदिर के इतिहास में 25 नवंबर का दिन होगा स्वर्णिम अध्याय तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समारोह को दी जाएगी प्राण प्रतिष्ठा स्तर की भव्यता ट्रस्ट ने पदाधिकारी व विश्व हिंदू परिषद तथा संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी पर की चर्चा ट्रस्ट इस आयोजन में देश-विदेश से आने वाले हजारों संतो प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित करने की योजना पर कर रहा है काम बैठक में अतिथियों के निवास,भोजन व आवागमन की सुविधाओं पर हुई चर्चा शिखर पर चढ़ाया जाने वाला ध्वज विशेष रूप से होगा तैयार 25 नवंबर को विवाह पंचमी की तिथि में रामनगरी के सैकड़ो मंदिरों में विवाह उत्सव की भी होगी धूम कार्यक्रम में विशेष वैदिक अनुष्ठान यज्ञ और पूजन भी होंगे।
*सत्ता धन ज्ञान सुंदरता प्राप्त करने वाले लोग अक्सर अहंकारी हो जाते हैं: नितिन गडकरी* ….
13/07/2025
*🔯अमेरिका में जेफरी एपस्टीन मामले की जांच में ट्रंप प्रशासन तक आंच पहुंचने की आशंका है..!*
13/07/2025
*🔯मिठाई-नमकीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हल्दीराम के एक डायरेक्टर से मुंबई के चार लोगों ने ₹9.38 करोड़ की ठगी की..!*
13/07/2025
बिहार : बिहार में सभी मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित
13/07/2025
*🔯5G टेक्नोलॉजी डेवलप करने में चीन को 12 साल लगे और 300 बिलियन डॉलर खर्च हुआ..!*
13/07/2025
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने एक ऐसा अनोखा “हरित परमाणु बम” बनाया है, जो फूटते ही 1 करोड़ बायो-सीड कैप्सूल गिराता है। ये कैप्सूल ज़मीन पर गिरकर पेड़-पौधे उगाते हैं। उनका लक्ष्य है – जलवायु परिवर्तन से लड़ना और दुनिया को फिर से हरा-भरा बनाना।
13/07/2025
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सम्मान समारोह कार्यक्रम श्री पंडित त्रिवेदी प्रसाद इंटर कॉलेज मटेरा कला शिवपुर में संपन्न हुआ।
13/07/2025
*मुकेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन, सूरज महतो ने मजदूरों की आवाज उठाने का दिया संदेश* धनबाद | झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को हरिकुंज अपार्टमेंट, स्टील गेट स्थित झामुमो कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों से प्रेरित होकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को पार्टी का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। सदस्यता लेने वालों में मजदूर, युवा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे। इस मौके पर झामुमो धनबाद जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज महतो भी विशेष रूप से उपस्थित होते हुए कार्यक्रम की अगुवाई की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा— > “झारखंड में गरीबों, मजदूरों और युवाओं पर हो रहे अन्याय, विशेष रूप से आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा किए जा रहे शोषण को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झामुमो का युवा मोर्चा जनसरोकार के मुद्दों को लेकर पूरी ताकत से मैदान में रहेगा और हर शोषित व्यक्ति की आवाज बनेगा।” मुकेश कुमार सिंह को उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पट्टा और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। *इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:* झामुमो धनबाद जिला युवा अध्यक्ष सूरज महतो, महानगर युवा अध्यक्ष सूरज चौहान, वरिष्ठ नेता एहसान अहमद लाइन, दीपक ऋषि, मो. आफताब आलम, विशाल कुमार, राजा मुंडा, सूरज कुमार बेलदार, राम प्रताप सिंह, राज किशोर पासवान, मधु चौधरी, राहुल दास, किशोर सिंह, मुनरा दास, सुमित कुमार दास, रांकी कुमार, मनोज कुमार दास, रामपाल कुमार, राज कुमार लाहिरी, सूरज चौहान व अन्य गणमान्य लोग।
13/07/2025
विकास दिव्यकीर्ति की मुश्किलें बढ़ती हुईं!!
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!