
कठूमर के गांव खोह बैंक एस बी आई हेड केशियर महेश शर्मा के पदोन्नत पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत
एस बी आई बैंक खोह (कठूमर) में शाखा के कोषाध्यक्ष पद पर आसीन महेश शर्मा के पदोन्नत पर समस्त ग्राम वासियों ने बड़े ही आदर सम्मान के साथ साफा पहनाकर एवं मिठाइयां बांट कर ये आयोजन किया इस मौके पर खोह गांव के सभी गणमान्य नागरिकों के अलावा ,खोह एस बी आई बैंक के शाखा प्रबंधक राजन गुप्ता के साथ विमल जैन सुशील जैन, प्रदीप जैन, बुद्ध सिंह ,बबली सिंह,कज़ोड़ खान ,सोमेंद्र अवस्थी राधे कृष्ण अवस्थी,सचिन अवस्थी,सुनील पाराशर के अलावा समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे आप को बता दें ,केशियर महेश शर्मा की कार्यशैली एवं विनम्र भाव के लिए सभी ने सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार जनसाधारण के लिए सहज कार्यशैली के साथ पद पर आसीन रहने की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर केशियर महेश शर्मा ने स्नेह के साथ सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी को गले लगाया