A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

पिपरवार के बहेरा गांव मे शाद पार्ट्स दुकान का हुआ उद्घाटन।।

पिपरवार के बहेरा गांव मे शाद पार्ट्स दुकान का हुआ उद्घाटन।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बहेरा कल्याणपूर मुख्य मार्ग के बहेरा गांव मे शनिवार को शाद पार्ट्स दुकान का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के चतरा जिला उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पिपरवार क्षेत्रीय अध्यक्ष कासिम उर्फ मुन्ना मौजूद थे।दुकान के संचालक मोहम्मद मुस्ताक ने अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया।इसके बाद अतिथियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कासिम उर्फ मुन्ना ने कहा कि बहेरा गांव मे इस तरह के पार्ट्स के दुकान खुल जाने से बहेरा के अलावा कल्याणपुर,किचटो, चिरैयांटांड़,राजधर,बिलारी, न्यु बिजैन सहित अन्य गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।उन्होंने दुकान के बेहतर संचालन के लिए शुभकामना दी।वही दुकान संचालक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि दुकान मे ट्रैक्टर, टेम्पो एवं अन्य वाहनो का पार्ट्स उपलब्ध है।दुकान खुल जाने से अब लोगों को पार्ट्स की खरीदारी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से फहीम रजा उर्फ डायमंड, इदरीश अंसारी,नईम अंसारी, मोहम्मद अली,मोहम्मद अनवर,मोहम्मद खुर्शीद, बशारत अंसारी,जाहिद अली,मोहम्मद शेरू,मोहम्मद नौशाद सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!