
विशुनपुरा, कुशीनगर। थाना विशुनपुरा परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर सीनियर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने जन समस्याएं सुनीं। क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने भूमि विवाद, घरेलू कलह, रास्ते व आपसी विवाद से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सिंह ने संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस टीम के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। समाधान दिवस पर कई मामले आए कुछ का तो मौके पर ही निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया ।
लंबित शिकायतो को स्बंधित अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
चकबंदी ए सी ओ पडरौना,राजस्व विभाग कानूनगो बृजेश कुमार,कानूनगो राजेंद्र यादव,कानूनगो संतोष सिंह,लेखपाल शिव कुमार तिवारी, लेखपाल रंजन श्रीवास्तव,लेखापाल नन्दलाल गुप्ता आदि समाधान दिवस में मौजूद रहे ।