
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। आठ लाख की गांजा तस्करी का भंडाफोड़: जहांगीरगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 80 किलो गांजा बरामद, आज़मगढ़ के तीन तस्कर गिरफ्तार ।।
अंबेडकर नगर यूपी
जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार 12 जुलाई 2025 को थाना जहांगीरगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिकंदरपुर रोड, ग्राम तिलकटाण्डा के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP-53-AB-6849) में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान रणविजय राजभर पुत्र राधेश्याम राजभर (उम्र 28 वर्ष) व रामप्रवेश राजभर पुत्र घरभरन राजभर (उम्र 35 वर्ष), दोनों निवासी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई, जिनकी तलाशी के दौरान कार में बने गुप्त लाकर से 33 बंडलों में कुल 80 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये आँकी गई, साथ ही एक मोबाइल फोन, दो चाभियाँ, ₹3010 नकद व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई, पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने खुलासा किया कि यह गांजा उड़ीसा से लाकर आजमगढ़ निवासी अशोक यादव पुत्र रामअवध यादव (उम्र 56 वर्ष) के निर्देश पर सावन माह में खपाने के उद्देश्य से लाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने तीसरे अभियुक्त अशोक यादव को भी सिकंदरपुर रोड, तिलकटाण्डा से एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP-50-N-7729) के साथ गिरफ्तार कर लिया, इस पूरे प्रकरण में थाना जहांगीरगंज पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद यादव, सर्विलांस प्रभारी प्रभाकान्त तिवारी समेत कुल 19 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने भाग लिया और नशा तस्करों के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाया।