A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

गुरबक्शगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरजनपदीय शातिर जेबकतरा

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव
टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

गुरबक्शगंज पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर जेबकतरे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह वही आरोपी है जिसने बीते 26 जून को थाना क्षेत्र स्थित बैंक के पास शिवकुमार नामक व्यक्ति की जेब से 25 हजार रुपये पार कर दिए थे।

घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। 11 जुलाई को सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ और जांच में उसकी पहचान सोनू सरोज निवासी जुगुलानी, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई।

पूछताछ में सोनू सरोज ने न केवल गुरबक्शगंज की घटना बल्कि रायबरेली और प्रतापगढ़ में हुई दो अन्य वारदातों की जिम्मेदारी भी स्वीकार की। उसने बताया कि वह अपने साथियों रमेश कुमार सरोज और सुशील कुमार के साथ मिलकर जेबकतरी और पैसे चोरी करता था।

पुलिस के अनुसार आरोपी पर अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!