
सहारनपुर पुलिस ने ‘ताला सुधार’ के बहाने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़ – तीन शातिर गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद
सहारनपुर।
थाना कोतवाली देहात पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो ताला-चाबी सुधारने के बहाने घरों में दाखिल होकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करता था। गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके कब्जे से करीब 150 ग्राम सोने व 200 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
📌 घटना की शुरुआत: शिकायत से गिरफ्तारी तक
इस पूरे प्रकरण का खुलासा उस समय हुआ जब दिनांक 6 जुलाई 2025 को वादी राकेश कम्बोज निवासी महाराजा गार्डन, बेहट रोड ने पुलिस को शिकायत दी कि अज्ञात लोग अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने घर में घुसे और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। इस पर थाना कोतवाली देहात में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने बताया कि टीमों को सक्रिय करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10 जुलाई को महाराजा गार्डन कॉलोनी से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अजय सिंह (जिला धार), सुरेंद्र उर्फ सुलेन्द्र (जिला इंदौर), और पारस कौर (जिला धार), मध्य प्रदेश निवासी के रूप में हुई है।
🕵️♀️ गिरोह का तरीका-ए-वारदात: चोरी की चालाक स्क्रिप्ट
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य खुद को “सिखलीगर” जाति से बताते हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में घूम-घूम कर घर-घर ताले सुधारने के बहाने रेकी करते हैं। फिर जब घर में अकेले महिला या बुजुर्ग मिलते हैं, तो मौका देखकर अलमारी या दराज से कीमती आभूषण चुरा लेते हैं। चोरी के बाद ये आरोपी किसी होटल या धर्मशाला में किराए पर कमरा लेकर छिप जाते हैं।
💍 बरामद सामान:
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने:
सोने के कंगन, अंगूठी, झुमके, चैन, मंगलसूत्र, गिन्नी
चांदी की पायल, बिछुए, सिक्के और अन्य आभूषण
कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।
👮♂️ गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम:
इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक सुदेशपाल और बबलू कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार (सर्विलांस टीम), गौरव त्यागी, दिनेश कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र सिंह और महिला कांस्टेबल शीतल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
📢 पुलिस की अपील:
एसपी सिटी ने जनता से सतर्क रहने और अजनबियों को घर में प्रवेश न देने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने को कहा है।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083