
42-कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
राजकीय महाविद्यालय तारुआना में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे नेशनल बूथ लेवल प्रशिक्षण कार्यक्रम में माननीय श्री मोहित कुमार जी निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 42-कालांवाली विधानसभा क्षेत्र एवं उप मंडल अधिकारी कालांवाली ने कार्यक्रम की शुरुआत महाविदयालय में “एक पेड़ माँ के नाम” से पौधारोपण से की| उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे मे बताया कि भविष्य में देश का समस्त समस्त चुनाव कार्य तकनीक आधारित और ऑनलाइन ही होना है| जिसके लिए आपको इस तकनीकी कार्य के लिए दक्ष होना पड़ेगा| देश की मतदाता सूची बीएलओ ही तैयार करता है जिसके आधार पर समस्त भारत के चुनाव का आयोजन किया जाता है|आप चुनाव की नींव हो आप अपने कर्तव्य का निष्पक्ष ढंग से निर्वहन करें किसी राजनैतिक दबाव में आकर कार्य न करें| श्री अजय कुमार जी सहायक पंजीयन अधिकारी एवं तहसीलदार नाथूसरी चोपटा ने बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि आपने बेहतर ढंग से,पूरी निष्ठा से इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया है तथा आप फील्ड में जाकर इस कार्य को बेहतर ढंग से करेंगे|नॉडल ऑफिसर श्री जसपाल सिंह जी कार्यकारी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय तारुआना ने मुख्यातिथि और बीएलओ बैच का धन्यवाद किया| मास्टर ट्रेनर/सुपरवाइजर मनोहर लाल खनगवाल ने बताया की कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चार सत्रों में आयोजित किया गया पहले सत्र में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े प्रावधान की जानकारी,दूसरे सत्र मे केस स्टडी रोल प्ले,तीसरे सत्र में बीएलओ एप की ट्रेनिंग और चौथे अंतिम सत्र मे बीएलओ असेस्मेंट और परीक्षा ली गई|सभी बीएलओ ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव भी साझे किए उन्होंने इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे मे अपने विचार रखे और प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यवस्था की सराहना की|श्री मोहित कुमार पंजीयन अधिकारी द्वारा समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया| बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार,नीरज लाल,प्रदीप कुमार, राजीव कुमार,भूषण कुमार व मनोज सिंह चुनाव कार्यालय सिरसा का विशेष सहयोग व योगदान रहा|