A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

एस.एस. जैन सभा में वैरागन अन्न्नय जैन के जनम दिवस पर 20 जुलाई को लगेगा निःशुल्क मेडिकल शिविर

एस.एस. जैन सभा में वैरागन अन्न्नय जैन के जनम दिवस पर 20 जुलाई को लगेगा निःशुल्क मेडिकल शिविर

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

कालांवाली, 11 जुलाई( )एस.एस. जैन सभा कालांवाली और अखिल भारतीय सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में 20 जुलाई 2025, रविवार को एक विशाल निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर एस.एस. जैन सभा में लगाया जाएगा और सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए जैन सभा के अध्यक्ष ओर अखिल भारतीय सेवा संघ के सचिव संदीप जैन ने बताया कि वैरागन अनन्य जैन के जनम दिवस् के उपलक्ष्य मे आयोजित इस शिविर का विशेष उद्देश्य पेट, आंत और लिवर से जुड़ी बीमारियों की जांच, परामर्श और निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। समाज के सभी वर्गों के लिए यह सेवा निःशुल्क रहेगी। शिविर का आयोजन महासाध्वी पूज्या गुरूणि श्री कैलाश्वती जी महाराज की सुशिष्या हरियाणा सिंहणी, पंजाब वीरांगना महासाध्वी श्री सर्वज्ञ प्रभा जी महाराज एवं सेवाभावी तपस्विनी श्री नमिता जी महाराज के पावन सान्निध्य में किया जा रहा है, जो कि चातुर्मास में कालांवाली पधारे हुए हैं।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एस.एस. जैन सभा कालांवाली के प्रधान एवं अखिल भारतीय सेवा संघ के सचिव श्री संदीप जैन ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में रोगियों की निःशुल्क जांच डॉ. आशीष राठौड़ द्वारा की जाएगी। डॉ. राठौड़ पूर्व में फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में सीनियर रेजिडेंट रह चुके हैं और इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विशेष रूप से अपील की गई है कि मरीज अपनी पुरानी रिपोर्ट्स अवश्य साथ लाएं, ताकि डॉक्टरों को उपचार में बेहतर मदद मिल सके। साथ ही, शिविर के दौरान सभी मरीजों को जरूरी दवाइयाँ निःशुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा की दिशा में यह शिविर न केवल कालांवाली नगरवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि इससे समाज में जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता भी बढ़ेगी। एस.एस. जैन सभा व अखिल भारतीय सेवा संघ द्वारा इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सेवा भावना को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। समाज के सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाए।

Back to top button
error: Content is protected !!