A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

समिति के अध्यक्ष बने वैभव अग्रवाल


गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बाबा को अभिषेक कर नवनियुक्त पदाधिकारी को मंत्रच्चारण कर दिए गए दायित्व
श्री शिव शक्ति साई धाम समिति मंदिर प्रांगण में एक बैठक संपन्न हुई बैठक में अध्यक्षता कर रहे संस्थापक महोदय श्री राकेश सिंघल जी ने समिति का पूर्णगठन करते हुए समिति का अध्यक्ष वैभव अग्रवाल को व उमेश सैनी को महामंत्री गौरव प्रभाकर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया जिसका संचालन समिति के मंत्री राजेश अनेजा ने किया‌ नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने सभी समिति मेंबर्स एवं सेवादारों का आभार प्रकट करते हुए सभी भक्तजनों से मंदिर कार्य में सहयोग करने की अपील की महामंत्री उमेश सैनी ने कहा है कि नगर वाशियो व समस्त सेवादारों के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर है ईश्वर की कृपा से सभी सेवादारों की मेहनत बहुत ही जल्दी धरातल पर दिखाई देगी मंदिर में बाबा के दर्शनों के साथ-साथ सभी देवी देवताओं जैसे शिव परिवार, राम दरबार ,मां दुर्गा, दक्षिणी मुखी हनुमान जी, राधा कृष्ण जी, मां दुर्गा जी, नवग्रह, दत्तात्रेय जी, नंदी जी महाराज के साथ मंदिर में दर्शन कर ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे कोषाध्यक्ष गौरव प्रभाकर ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि मंदिर निर्माण कार्य में समस्त क्षेत्र वासियों का तन मन धन से सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके लिए मंदिर कमेटी आपका आभार व्यक्त करती है बैठक में मुख्य रूप से गगन छाबड़ा, अप्पू गुगलानी, प्रदीप सिंघल, राजेश अनेजा, सरदार बलदीप, अशोक कुमार पाल, पुनीत कोहली, डॉ सचिन कुमार, लक्ष्मण सैनी, नरेश त्यागी, प्रदीप अग्रवाल, अमरीश त्यागी, विवेक गुप्ता, अभिषेक जैन, (चिक्की,) इंद्रजीत, बबलू सैनी ,महेंद्र धीमान,पंडित गंगा श्याम, मातृशक्ति आदि सेवादार उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!