
अयोध्या
[/video]सावन झूला मेले में रेलवे की व्यवस्था का जायजा लेने डीआरएम लखनऊ सुनील कुमार वर्मा अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं में सुधार के साथ सावन मेले में मेलार्थियों की बेहतर सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश भी दिया।डीआरएम के साथ निरीक्षण में आए सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज की समय सीमा बढ़ाए जाने पर विचार हो सकता है। अयोध्या कैंट और धाम रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुचारू व्यवस्था, प्रॉपर टिकटिंग के साथ भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ के साथ प्रोग्राम डिसाइड किया गया है।यात्री सुविधाओं की वृद्धि के लिए डीआरएम लखनऊ का निरीक्षण चल रहा है, कौनसा वर्क पेडिंग है उसको भी देखा जा रहा है जिससे उसे समय से पूरा किया जा सके। अयोध्या में सावन मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक के साथ रामलला का दर्शन करने ट्रेनों से आते हैं।