A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारबेगुसराय

ABVP सदैव नारी शक्ति के आत्मसम्मान और सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध रहा है: RCS कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो कमलेश कुमार

ABVP सदैव नारी शक्ति के आत्मसम्मान और सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध रहा है:
RCS कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो कमलेश कुमार

मंझौल, बेगूसराय।

आज एबीवीपी बेगूसराय विभाग उत्तर जिला केंद्र मंझौल नगर इकाई के द्वारा आरसीएस कॉलेज मंझौल में पूजा कुमारी एवं रितिका रानी के नेतृत्व में भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन का हर्षोल्लास के साथ कॉलेज के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं के बीच मनाया गया। इसी अवसर पर प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा ने कहा कि आज राष्ट्रीय कलामंच के माध्यम से छात्र बहनों द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन पर्व पर छात्रा बहनों ने कार्यकर्ताओं को रक्षासूत्र बाँधकर संगठन के प्रति आत्मीयता, विश्वास और सुरक्षा का भाव प्रकट किया एवं कॉलेज प्रशासन को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अभिवादन किया। प्रधानाचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन का आयोजन बहुत ही अच्छा आयोजन विद्यार्थी परिषद के द्वारा कॉलेज कैंपस में बरसों से किया जा रहा है। इस आयोजन में पहली बार मुझे भी भाग लेने का अवसर मिला। मैं विद्यार्थी परिषद के तमाम छात्रा कार्यकर्ता एवं छात्र को भी ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ देते हैं एवं इस कलाई पर रखी बांधने वाली बहनों से भी छात्र के अंदर एक संबल प्रदान करने की जो योजना नारी शक्ति के द्वारा चलाई जा रही है यह रक्षाबंधन के माध्यम से बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा। छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश के अंदर रक्षाबंधन के पर्व को महोत्सव की तरह मनाते हुए नारी शक्ति को एक शक्तिरूपा के रूप में उभारने का जो काम विद्यार्थी परिषद परिवार के द्वारा किया जा रहा है, इससे आनेवाले दिनों में समाज के अंदर एक बेहतर संदेश जाएगा। जिससे आम अवाम को काफी लाभ मिलेगा। नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला प्रमुख रविराज सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू, कॉलेज मंत्री आकाश पासवान, जिला सह संयोजक रवि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदियों से सामाजिक राष्ट्रीय हित एवं भारत के अंदर महत्वपूर्ण पर्व को मना कर समाज को एक दिशा देने का कार्य कर रही है, यह काफी सराहनीय है। प्रो विपिन पासवान, प्रो कृष्ण कुमार, प्रो शंकर पंडित ने कहा कि यह आरसीएस कॉलेज कैंपस के लिए बहुत ही गर्व का विषय है जो एक सूत्र में बांधने का यहाँ की छात्राओं ने जो प्रयास किया है यह काफी आनंदित है। हम सभी विद्यार्थी परिषद परिवार को ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को करने के लिए महाविद्यालय परिवार प्रोत्साहित जरूर करेंगे। प्रो विजयमल बैठा, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो किशोर कुमार, प्रो रुस्तम ने कहा कि आज का यह पर्व विद्यार्थी परिषद परिवार के द्वारा जो हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम भाई-भाई जैसे माहौल को दर्शाता है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस कैंपस में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कैंपस को बेहतर माहौल पैदा करेगी, जिससे सभी छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार को लाभ मिलेगा। मौके पर प्रो शंकर पंडित, प्रो रामलाल, प्रो किशोर कुमार, छात्र नेता श्यामजी, लक्ष्मण, आकाश पासवान, अर्जुन शर्मा, अमृतांशु कुमार, गोपी कुमार, सिम्मी सिंह, सगुन भारती, शालिनी राज, रिचा रानी, डेजी कुमारी, आँचल कुमारी, अंशु कुमारी, पूजा कुमारी, एकता कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियदर्शनी झा, निशु कुमारी आदि सभी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!