
-
सोनकच्छ सिविल अस्पताल में हुई स्वास्थ यकृत के अंतर्गत अन्तर विभागीय कार्यशाला की बैठक

गुरु वार को सोनकच्छ सिविल अस्पताल स्वास्थ यकृत माह को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा अन्य कार्य प्रणाली को लेकर मीटिंग रखी गई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यकृत स्वास्थ्य के प्रति लोग को जागरूकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रहा। इस बीच विभिन्न विभागों के कार्य को बढ़ावा देना ओर यकृत रोगों की रोकथाम एवं प्रबंधन के विषय में नवीन जानकारी साझा करना रहा। कार्यक्रम में समस्त विभाग के अधिकारी प्रतिनिधियो को यकृत संरचना, कार्य , यकृत रोगों के कारण , रोकथाम एवं समय पर उपचार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बीच विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधियो ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी व अनुभव एवं शोध प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने एवं संतुलित आहार , नियमित व्यायाम, करना और मादक पदार्थों से दूरी बनाए रखने की प्रेरणा दी। साथ ही बीएमओ राकेश कुमार ने सभी अधिकारी एवं प्रतिनिधियो की निशुल्क सुगर जांच कराई। ओर यह जांच हर व्यक्ति को हर महीने कराने का उपदेश दिया।