
बचरा श्रमिक क्लब मे हुई सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक।।
पिपरवार मे दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ मनाने का लिया गया निर्णय
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बचरा श्रमिक क्लब में सोमवार को सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।इस बैठक की अध्यक्षता श्रमिक प्रतिनिधि भीम सिंह यादव और संचालन सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल ने किया।बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बचरा में धूमधाम के साथ दुर्गापूजा मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक के दौरान समिति के कोषाध्यक्ष रामबच्चन यादव और प्रमोद कुमार ने पिछले वर्ष का आय-व्याय का ब्यौरा पेश किया।इसके बाद इस वर्ष बचरा में दुर्गापूजा धूमधाम के साथ मनाने को लेकर इसकी तैयारी पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराने,आकर्षक प्रतिमा स्थापित करने,विधुत सज्जा,रावण दहण,भक्ति जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।समिति की अगली बैठक मे सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।बैठक मे विद्यापति सिंह,राजेन्द्र गुप्ता, बचरा उतरी मुखिया गुंजन कुमारी सिंह,बचरा दक्षिणी मुखिया रीना देवी,कामेश्वर राम,रामू गोप,गुरूदयाल सिंह,अरूण सिंह,संजय पासवान,अनिल यादव,रवि भारद्वाज,पिंकी सिंह,राजेश सिंह,अर्जुन महतो,नरेश महतो,रविन्द्र प्रसाद,बिजय कुमार,संतोष राम,उमेश सिंह,अनिल सोनी,मंगल सिंह,बल्लु सिंह,बंसत गुप्ता, कमला महतो,उमेश यादव, रोशन गोस्वामी,किशन कुमार सिंह,हीरा राम,उगन महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।