
*वन्दे भारतलाइव टीवीन्यूज़ फिरोजाबाद*
दोस्त के साथ गए युवक की मौत परिजनों का आरोप- पड़ोसी निक्की ने की हत्या, घर से बुलाकर ले गया था, लगाया जाम, पुलिस बोली सांड से टकराई बाइकफिरोजाबाद। सत्यनगर टापा कला थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतक की पहचान रोहित (25) के रूप में हुई है। रोहित चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और चूड़ी का काम करता था। परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को बंबा चौराहा पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया है। करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*