A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई भव्य तिरंगा रैली

आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत आज, दिनांक 11-08-2025 को जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपति आर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया

आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज, दिनांक 11-08-2025 को जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपति आर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में समाप्त हुई। सभी पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

इस तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना और उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना था। रैली के दौरान आम जनता ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देश के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान का प्रदर्शन करें। रैली में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारीगण और भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों तथा एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!