
डॉ० अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, मयंक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में, मनोज कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना शिवनगर डिडई के नेतृत्व में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का खाद्यान्न मुनाफाखोरी के उद्देश्य से कालाबाजारी करने वाले उचित दर विक्रेता बृजेश कुमार पुत्र स्व० हरिश्चन्द्र जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/2025 धारा 3/7 ई.सी. एक्ट व 316 (5) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था, आज दिनांक 11.08.2025 थाना शिवनगर डिडई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
* गिरफ्तार आरोपी का विवरण -*
01- बृजेश कुमार पुत्र स्व० हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम तेनुई थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर ।
* गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
01.30नि0 राजीव जी भट्ट थाना शिवनगर डिड़ई जनपद
सिद्धार्थनगर।
02. आरक्षी शनि कुमार यादव थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. आरक्षी नवीन सिंह थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर ।