
प्रेस विज्ञप्ति
आमस में जीविका दीदी का सिलाई शुभारंभ
गया, 11 अगस्त 2025, जीविका ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अमास प्रखंड के करमडीह पंचायत स्थित संगम जीविका महिला संकुल संघ द्वारा में जीविका दीदी का सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सिलाई के माध्यम रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनके कौशल को बढ़ावा देना है।
बिहार सरकार की एक अहम पहल के तहत तीन से छह साल तक के आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों को हर साल दो सेट पोशाकें दी जाएंगी। इन सिलाई इकाइयों के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को रोजगर से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सिलाई में दक्ष महिलाओं को इस कार्य से जोड़ा गया है। जिले में 3094 महिलाओं द्वारा लगभग एक लाख पोषकों का निर्माण किया जान है। राज्य से प्राप्त कपड़ों को नीमचक बथानी में कटिंग की जाएगी एवं सभी प्रखंडों में स्थित सिलाई केंद्रों में सिलने के लिए भेजा जाएगा। सिलाई के बाद बने पोषक को आंगनबाड़ी के मध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय जीविका दीदियों में उत्साह इस कार्य को लेकर देखा गया है।
इस सिलाई इकाई के माध्यम से स्थानीय स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं अब कपड़ों की सिलाई, यूनिफॉर्म निर्माण और अन्य सिलाई संबंधित कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी। इसके साथ ही उन्हें बाजार से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है, जिससे वे अपनी बनाई हुई वस्तुओं को बेचकर आय अर्जित कर सकें। कार्यक्रम के उद्घाटन में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उमा रानी, सीएलएफ की प्रतिनिधि सदस्यों, क्षेत्रीय समन्वयक ज़ीनत और स्थानीय लोगों ने भाग लिया
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़।