
*वन्दे भारत लाइवटीवी न्यूज़फिरोजाबाद*
*मजार हटाकर काली माता का मंदिर बनवाए जाने की मांग: हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसील में शुरू किया धरना, हो रहा राम नाम का जप*फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र में काली माता का मंदिर हटाकर मजार बनाए जाने का आरोप लगाने वाले विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसील में धरना शुरू कर दिया। इस दौरान वह राम नाम का जप कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाएगा। या कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*