जावरा—- 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ अभियान के तहत आज जावरा में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली सीएम राइज स्कूल से प्रारंभ होकर जावरा के विभिन्न मार्गों से गुजरी। तिरंगा रैली में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा,जावरा एस डी एम श्री त्रिलोचन गोड़,सीटी थाना टी.आई.जितेंद्र सिंह जादौन .सीबीएमओ डॉ.शंकर लाल खराडी एवं जावरा के नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।