
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
रोहट अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के नए जिलाध्यक्ष भंवरलाल आसदेव का भव्य स्वागत,विश्वकर्मा मंदिर के निर्माण में 5 लाख रुपये सहयोग की घोषणा
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के सम्मानित नए जिलाध्यक्ष, भंवरलाल आसदेव आज रोहट पहुँचे और यहाँ के पावन श्री विश्वकर्मा जी मंदिर में पूजन-अर्चना की।उनकी इस उपस्थिति को लेकर रोहट समिति ने भव्य स्वागत किया, जिसमें महासभा के पदाधिकारी, समाज से जुड़े गणमान्य व्यक्ति,और भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
इस खास मौके पर जिलाध्यक्ष भंवरलाल आसदेव ने मंदिर के निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, जो इस धार्मिक स्थल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।यह सहयोग मंदिर निर्माण को तेजी देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। भंवरलाल आसदेव ने कहा,हमारा उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सँभालना है,बल्कि युवा पीढ़ी को भी इससे जोड़ना है ताकि हमारा समाज समृद्ध हो। रोहट के इस विश्वकर्मा मंदिर के निर्माण में मेरा सहयोग इसका एक छोटा सा प्रयास है। समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समुदाय की विकास यात्रा में मील का पत्थर बताया। इस घोषणा से मंदिर निर्माण की प्रक्रिया नई ऊर्जा से भर गई है और उम्मीद है कि जल्द ही मंदिर का भव्य निर्माण पूरा होगा।