
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट
गाजीपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग ने विशेष अभियान चलाते हुए जनपद में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। डॉ. दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं आर.सी. पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में कुल 9 नमूने एकत्र किए गए।
टीम ने जखनिया, करंडा और शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से डोडा बर्फी, छेना मिठाई, खोया, पेडा, काला जाम, बूंदी लड्डू और बर्फी के नमूने लिए। वहीं, प्रसादपुर स्थित एक प्रतिष्ठान से 23 किलो मिठाई (बेसन लड्डू, बर्फी और बतीसा) को मानव उपभोग के लिए असुरक्षित पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
सभी नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचन्द गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, धनंजय सिंह, वीरेंद्र यादव और बिपिन कुमार गिरि शामिल रहे।