[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारबेतिया

बगहा, युगल प्रेमी और उसके घर वालों को बगहा कोर्ट के सामने बीच सड़क पर युवती के परिजनों द्वारा मारपीट

कमलेश कुमार राय 9113144915

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/07/प•चम्पारण के बगहा कोर्ट में गवाही देने के पहुंचे प्रेमी युगल के साथ युवती के परिजनों ने बगहा अनुमंडल के पास मारपीट की। इस दौरान युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल के साथ-साथ युवक के परिजनों के साथ भी मारपीट की। मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों को अंचल गार्ड के सहयोग से मामले को शांत कराया गया। इसके बाद प्रेमी युवा पटखौली थाने पहुंचकर मामले में 12 लोगों को नाम से करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया । मामला दोपहर करीब 1 बजे अनुमंडल कार्यालय के पास की है। जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी युगल 6 अप्रैल 2025 को घर छोड़कर फरार हो गए थे। इस दौरान प्रेमी युगल सूरत पहुंचे जहां दोनों ने कोर्ट में 14 अप्रैल को शादी भी कर ली। इधर युवती के परिजनों ने चौतरवा थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस युवक की खोज कर रही थी। पुलिस के दबीश पर दोपहर व्यवहार न्यायालय बगहा में गवाही देने पहुंचे थे। जिसकी सूचना युवती के परिजनों को लगी। वे अनुमंडल कार्यालय समीप पहुंचे जहां प्रेमी युगल को देख युवती के परिजनों युवती को अपने साथ जबरन घर लेजाने की प्रयास करने लगे। लेकिन युवती उनके साथ जाने से इनकार कर दी। जिससे नाराज परिजनों ने प्रेमी युगल के साथ साथ युवक के परिजनों की पिटाई करना शुरू कर दी। हालांकि स्थानीय लोगों व अंचल गार्डों के द्वारा मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद प्रेमी युगल पटखौली थाना पहुंचे और पुलिस को अपनी फरियाद सुनाई। इसके पश्चात युवती अजमेरी खातून ने थाना में आवेदन देकर अपने माता-पिता समेत कुल एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। पटखौली थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन पर थाना में एफआईआर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!