
#अश्रुपूर्ण_श्रद्धांजलि
उग्रतारा भारती मंडन विकास समिति द्वारा आज तारास्थान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।। जिसमें सबकी सेवा में तत्पर रहने वाले महिषी अस्पताल के कर्मचारी स्व. संतोष प्रसाद जी को याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया।
। सभा का संचालन आदरणीय अभिभावक श्री माणिक चंद्र झा जी ने किया।
आप हमेशा हम सबों के दिलों में रहेंगे। आपकी शालीनता, आपका योगदान, आपका विचार और आपके चिकित्सा को हमेशा याद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में महिषी के माणिकचंद झा,सरपंच दुर्गा देवी, समिति के सचिव अभिषेक रंजन, संरक्षक सौरभ ठाकुर, विकास झा, संजय झा, मधु चौधरी, दिलीप चौधरी, दीपक मेहरा, शंकर झा, मकरध्वज मिश्रा, गौतम चौधरी, ललित मिश्र, पारस मणि झा, राहुल गोलू, केशव ठाकुर एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।।
उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति महिषी