
।समाहरणालय पूर्णिया।
(जिला जनसंपर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति:-
दिनांक:- 21 मार्च 2025
- श्री कुंदन कुमार भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्णिया के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया ।बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रकार के पेंशन, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आदि
की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्णिया को निदेश दिया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के लाभुकों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण कैंप लगाकर कराया जाना है। जिससे लाभुक आसानी से उनको सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के लाभ लेने में आ रही परेशानियों का निराकरण कर सकेंगे। इसके साथ साथ में कैंप में नए आवेदन भी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में दिनांक 24.03.2025 से 29.03.2025 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा – सभी पेंशन योजनाएं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत नए आवेदनों की प्राप्ति व त्रुटि सुधार करना है। साथ ही इस शिविर में दिव्यागजनों का UDID कार्ड एवं संबल योजना के तहत बैट्री चलित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन आदि उपलब्ध कराने हेतु भी आवेदन लिए जायेंगें I
शिविर में प्रदान की जाने वाली सेवाएँ:
1. सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए पात्र लाभुकों से आवेदन-पत्र प्राप्त कर उन्हें योजना के तहत आच्छादित करना।
2. पेंशनधारियों की पेंशन से संबंधित शिकायतों (खाता बंद होने, पेंशन लंबित होने, नाम में भिन्नता आदि) का निवारण करना।
3. सभी पेंशनधारियों के मोबाइल नंबर को पोर्टल पर अपडेट करना।
4. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के बीपीएल परिवारों की जानकारी अपडेट करना।
5. मृत पेंशनधारियों की जानकारी अपडेट कर पेंशन बंद करने की प्रक्रिया पूरी करना।
6. राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना एवं शिकायतों का निवारण करना।
7. सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना।
8. वैसे दिव्यांगजन, जिनका UDID (Unique Disability ID) कार्ड नहीं बना है, उनके लिए आवेदन लेना एवं संबल योजना के तहत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण एवं बैटरी चालित ट्राईसाइकिल प्रदान करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करना।
शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिए गए हैं –
1. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूर्णिया जिला को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर शिविर की कार्ययोजना से अवगत कराएँगे एवं आवश्यक निर्देश देंगे। साथ ही, संबंधित कर्मियों को इस शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग सुनिश्चित करेंगे।
2. सभी प्रखंड मुख्यालयों में 24 मार्च से 29 मार्च तक शिविर आयोजित किया जाएगा और इसके लिए पर्याप्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। शिविर में धूप से बचाव, पेयजल एवं प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
3. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने अधीन महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को निर्देशित करेंगे कि वे अपने क्षेत्राधिकार में रहने वाले दिव्यांगजनों से UDID कार्ड निर्माण हेतु आवेदन लें एवं उनके दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/वोटर आईडी/अन्य मान्य पहचान पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो प्राप्त करें।
सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया श्री रीतेश कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लाभुकों से अपने बैंक खाता पुस्तिका, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आय प्रमाण-पत्र/बीपीएल (यदि लागू हो) एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ निर्धारित तिथियों पर अपने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को शिविर की जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभुक शिविर का उपयोग कर सके।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.