
खाकी के साथ टशन के तो कई मामले सोशल मीडिया पर सामने आते हैं। पर मैनपुरी में तो इंस्पेक्टर साहब के कुत्ते का रौब इसमें भी एक लेवल ऊपर है। इंस्पेक्टर साहब का यह कुत्ता पुलिस की सरकारी जीप मे अस्पताल जाता है। वह भी पूरी सुरक्षा के साथ घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है वीडियो मे डायल 112 की बाहन में महंगी विदेशी नस्ल के एक पालतू कुत्ते को अस्पताल ले जाया जा रहा है। साथ में जीप के ड्राइवर समेत तीन सिपाही मौजूद है। यह वीडियो गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे जिला अस्पताल के सामने का बताया जा रहा है। जब इसके बारे में सिपाही से पूछा गया तो उसने बताया कि डायल 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर मुनेश सिंह कठेरिया का पालतू कुत्ता है। जो पुलिस लाइन में रहते हैं।
एसपी बोले जांच के बाद कार्रवाई होगी : पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच के बाद विधित कार्रवाई की जाएगी।
[yop_poll id="10"]