
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा से
सगमा प्रखंड के रोनडीहा दक्षिण गांव में डोभा निर्माण के दौरान अनियमितता का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई और मोबाइल छीनने की हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, डोभा का निर्माण लाभुक अहमद अली के नाम पर किया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि ₹3,71,867 है। आरोप है कि मजदूरों की जगह रात के समय जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा था, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद पत्रकार श्याम बच्चन यादव और इदरीश अंसारी मौके पर पहुंचकर जब तस्वीरें लेने लगे, तो लाभुक के पुत्र अनीस अंसारी और कथित बिचौलिया संजय यादव (पिता जगदीश यादव) ने दोनों पत्रकारों के साथ मारपीट की और मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए धमकी दी कि ‘ज्यादा बोलोगे तो कुछ भी हो सकता है।
घटना से पत्रकारों में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार, इस निर्माण कार्य का मेट अहमद अली की बहू है. जो अनीस अंसारी की पत्नी है।
सूचना पर बीपीओ कुमार अभय ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जेसीबी मशीन चलने का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है. लेकिन वायरल वीडियो और फोटों के आधार पर जेसीबी से काम कराए जाने की संभावना है। इस पर विस्तृत जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि इस योजना में अब तक 1,75,960 की निकासी की जा चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में अब तक मजदूरों से कोई कार्य नहीं कराया गया है और रात में जेसीबी से काम किया जाता है। जबकि गांव के मजदूर रोजगार के अभाव में बाहर पलायन को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने दोषी लाभुक और संबंधित लोगों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।