
्आगरा ब्रेकिंग न्यूज ्
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
27 वर्षीय युवक जूते के कारीगर ने छत की कुंडे से लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त
मृतक सनी डेढ़ साल से शीतल कुंज में किराए के मकान पर रह रहा था
मृतक शनि के कमरे से पुलिस को मृतक का आधार कार्ड मिला है जिसमें उसका निवास माईथान है
मकान मालिक सुमन मिश्रा के मुताबिक किराए पर मकान देखने आए थे दंपति
मकान मालिक के साथ किराए पर देखने आए दंपति ने ऊपर कमरा देखने के लिए जंगले से देखा तो कमरे के अंदर शव लटका मिला
जिसकी जानकारी दंपति और मकान मालिक ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को छत के कुंडे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक रविवार को उसकी बहन उससे मिलने आई थी
मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है सुसाइड के पीछे क्या कारण है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
थाना जगदीशपुरा बोदला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत राहुल नगर शीतल कुंज का मामला।