
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले, गलत दिशा में व बिना हेलमेट, सीटबेल्ट गाड़ी चलाने, ओवर स्पीड, स्टंट करने बालों के विरुद्ध जुर्माना, लाइसेंस निलंबन सहित कठोर प्रवर्तन की करें कार्यवाही- जिलाधिकारी
आगरा.29.04.2025.आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में विगत बैठक के कार्यवृत्त को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने की स्थिति तथा सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रेषित एक्शन रिपोर्ट तलब की। बैठक में जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि एक्सप्रेस-वे पर 12, नेशनल हाइवे पर 37 मृत्यु, स्टेट हाइवे पर 09 मृत्यु, एमडीआर पर – 20 तथा ओडीआर पर 120 मृत्यु सर्वाधिक, वीआर पर 05 कुल 203 मृतकों की संख्या रही। बैठक में बताया गया कि डेवलेपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस(आईआरएडी) के अनुसार जनपद में माह मार्च में 74 एक्सीडेंट की घटनाएं दर्ज की गई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागों द्वारा जनपद में हुए सभी एक्सीडेंट तथा उनसे कारित हुई मृत्यु का एक डिटेल फील्ड सर्वे करें,जिसमें रोड इंजीनियरिंग,घायल को हॉस्पिटल ले जाने में लगा समय, यातायात नियमों का उल्लंघन, अवैध कट, अतिक्रमण आदि समग्र बिंदुओं को शामिल करने तथा साथ ही समाधान भी प्रस्तुत करें।
अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देशों के प्रभावी अनुपालन हेतु संबंधित विभागों में एक नोडल नियुक्त करने की बात कही। बैठक में ब्लैक स्पॉट की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि कमेटी ऑन सेफ्टी द्वारा ब्लैक स्पॉट को परिभाषित किया गया है जिसके अंतर्गत 500 मीटर दूरी का वह स्थान जहां विगत 03 वर्षों में कुल 05 दुर्घटनाएं घटित हुईं हों अथवा इसी कैलेंडर वर्ष में 10 से ज्यादा मृत्यु हुई हों ऐसे कुल 369 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जिनमें सुधारीकरण हेतु प्रक्रिया गतिमान है। जिलाधिकारी महोदय ने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले चालकों, गलत दिशा में व बिना हेलमेट, सीटबेल्ट गाड़ी चलाने, ओवर स्पीड, स्टंट करने बालों के विरुद्ध जुर्माना, लाइसेंस निलंबन सहित कठोर प्रवर्तन की कार्यवाही करने, जनपद में संचालित सभी प्रकार के संस्थानों में रोड सेफ्टी क्लब का अनिवार्य गठन कराए जाने, सड़क सुरक्षा हेतुबेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के समन्वय से जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की त्रैमासिक बैठक, स्कूल कॉलेजों, पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा आदि सामुदायिक स्थानों पर जन जागरूकता की गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा एवं समन्वय प्रकोष्ठ(यूपीएसआरएसीसी) द्वारा जारी 25 अप्रैल 2025 तक की अपनी सड़क दुर्घटनाओं व मृत्युदर रिपोर्ट में बताया गया है कि जिला वार मृत्युदर में जनपद आगरा मेरठ 4.3 प्रतिशत व मथुरा 4.2 के बाद जनपद आगरा तृतीय स्थान (4.2%) पर है। इसी प्रकार जिलावार दुर्घटनाओं में मेरठ 6.7 प्रतिशत के बाद आगरा 3.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर है तृतीय स्थान जनपद मथुरा ( 3.6%) है। रिपोर्ट में थानावार उच्च मृत्यु प्रतिशत में प्रथम स्थान बुलंदशहर कोतवाली के साथ जनपद आगरा का थाना सिकंदरा प्रदेश में छठवें स्थान पर है। यातायात नियम के उल्लंघन से 47.2 प्रतिशत, विभिन्न कारणों से चालक के ध्यान भटकने से 18.3 प्रतिशत, सड़क की स्थिति से 10.4 व घना कोहरा, धुंध से 8.9 प्रतिशत दुर्घटनाओं के कारण रहे।
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राघवेन्द्र सिंह वर्मा,एआरटीओ प्रवर्तन श्री आलोक अग्रवाल, श्री ललित कुमार सिंह ,सहित एनएचएआई, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, नगर निगम, आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्