
सदर थाना अंतर्गत अलग-अलग कांडों में वांछित कुल तीन अजमानतीय वारंटी 1. लव कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष पिता कैलाश सिंह ग्राम सिंगर खुर्द 2. किरण देवी उम्र 45 वर्ष पति अरविंद तिवारी ग्राम बड़कागांव 3. सविता देवी उम्र 35 वर्ष प्रति मुनरिका राम ग्राम पोखराहा कला तीनों थाना सदर जिला पलामू को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 29.4.2025 को माननीय न्यायालय में भेजा गया है।