
बांदा।
ट्रेलर में लदी पोकलैड़ मशीन हाई टेशन लाइन में टकरा गई। जिससे करंट की चपेट में आकर चालक झुलसा गया। ट्रेलर में आग लगने से जलकर राख हो गया।
शहर के शम्भू नगर निवासी 45 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र कल्लू ट्रेलर चलाता है। वह सोमवार की दोपहर देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी गांव से ट्रेलर में पोकलैड लादकर जा रहा था। तभी नजदीक से गुजरी हाई टैशन लाइन का तार पोकलैड में छू गया। जिससे पूरे ट्रेलर में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर चालक गंभीर रूप से झुलस गया और ट्रेलर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक ट्रेलर जल कर खाक हो गया। चालक नंदकिशोर को ें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।