
ग्राम पंचायत लिलवानी विकासखंड चावारपाठा जिला नरसिंहपुर में पेयजल संकट गहराया ग्राम लिलवानी में पानी की गंभीर समस्या बन चुकी है वाटर सप्लाई का एक नलकूप फेल हो गया है गांव में पानी की भारी कमी हो रही है लिलवानी में पानी की भारी कमी के कारण लोग काफी परेशान है गर्मी के साथ लिलवानी मे पानी की समस्या से गांव वाले काफी परेशान है