
प्रेस विज्ञप्ति
आज वजीरगंज विधानसभा के अंतर्गत वजीरगंज प्रखंड स्थित सुमन गेस्ट हाउस में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वजीरगंज प्रखंड के अध्यक्ष राम वाली मांझी जी ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर वजीरगंज विधानसभा के प्रभारी सह जिला महासचिव पंकज सिंह उपस्थित हुए । बैठक में वजीरगंज प्रखंड के पार्टी के सभी पंचायत के अध्यक्ष,कार्यकारणी के सदस्य, बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से कार्यकर्ताओं को संगठन को और मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव तक प्रचार प्रसार करने एवं अभियान चलाकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने को कहा गया। मौके पर विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह ने कहा राज्य में डबल इंजन की सरकार चल रही है जो सभी वर्गों का ख्याल हर क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है पुणे नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य में NDA की सरकार बने इसके लिए आपसी समन्वय के साथ अभी से सभी कार्यकर्ता लग जाए ।
गया जिला सचिव उमेश मांझी जी, सदानंद प्रेमी जी ,रमेश मांझीजी अजय मांझीजी कपिल मांझीजी सुरेश मांझी जी रंजीत मांझी जी उल्हास मांझी आदि उपस्थित थे।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०)
जिला गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़