
जबलपुर से जिला ब्यूरो चीफ राहुल सेन की रिपोर्ट/ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा दृष्टि से बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोडऩे के आदेश दिए हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने राज्यों में उन लोगों की पहचान करें जो किसी न किसी रूप में पाकिस्तान से संबंध रखते हैं, विशेषकर ऐसे लोग जो पाकिस्तान के नागरिक हैं या जिनकी नागरिकता संदिग्ध है। इसी बीच शहर में तीन ऐसे बच्चे मिले हैं जिनके पिता पाकिस्तानी हैं लेकिन माँ भारतीय है। ऐसे में जिला प्रशासन को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि इस मामले में क्या कदम उठाया जाए। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी है।कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि ये तीनों बच्चे बिना स्पष्ट नागरिकता के भारत में रह रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस मामले में राज्य सरकार से मार्गदर्शन माँगा है कि इन बच्चों के भविष्य, कानूनी स्थिति और उनकी नागरिकता को लेकर क्या निर्णय लिया जाए। हालांकि बच्चों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट
जिला और पुलिस प्रशासन मिलकर ऐसे नागरिकों की पहचान करने में जुटे हुए हैं जो पाकिस्तानी हैं। उन्हें उनके देश छोडऩे के आदेश जारी किए गए हैं। अब जिला प्रशासन और पुलिस ऐसे नागरिकों की पहचान कर रही है जो पाकिस्तानी है। आज भारत छोडऩे के लिए उनके पास अंतिम दिन है। अगर इसके बाद भी पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत नहीं छोड़ा तो उन पर कार्रवाही की जाएगी।
अब राज्य सरकार लेगी निर्णय
जिला प्रशासन ने इस मामले में रास्य सरकार से मार्गदर्शन माँगा है। अब राज्य सरकार इस मामले में निर्णय लेगी। कलेक्टर श्री सक्सेना का कहना है कि जब तक उच्च स्तर से दिशा निर्देश नहीं मिलते तब तक स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।