
घटना या फिर हत्या की साजिश क्या है पूरा मामला पीड़ित का उपचार जारी
कल रात दिल दहला देने वाली घटी घटना नगरी के सांकरा रोड में एक कार ने एक व्यक्ति को घसीटते हुए काफी दूर ले गया घायल व्यक्ति को छोड़ फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरी संकरा रोड में यूनिल ट्रेडर्स के पास तीन व्यक्ति आपस में झगड़ रहे थे।और वही सकरा की तरफ से तेज रफ्तार से एक कार आई और एक व्यक्ति को अपनी चपेट में लेकर रोड में घसीटते हुए काफी दूर तक नगरी के बरगद चौक तक के पहुंच कर कार चलाक अपने अपनी कार को श्रृंगी ऋषि इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरफ मोड़ दिया और वहां से फरार हो गया वहां पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छबड़ा ने तत्काल उसे घायल व्यक्ति को नगरी के शासकीय अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया वहीं स्थिति काफी गंभीर था जिसके चलते उसे घायल व्यक्ति को धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है चालक कौन था किसकी थी कार यह पता नहीं इसकी सूचना नगरी पुलिस को दी गई पुलिस कर रही है छानबीन