
खगड़िया वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज : – पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार 24 अप्रैल को मधुबनी से नव निर्मित खगड़िया अलौली रेलखंड का उदघाटन करेंगे। जिसके बाद स्थानीय सांसद राजेश वर्मा स्पेशल मेमू ट्रेन को अलौली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । जिसके साथ ही अलौली से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन परिचालन शुरू होने के खबर से अलौली खगड़िया के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।