
सीकर/फतेहपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ पूरे देश भर में लोग गुस्से में है। सुबह 12:00 बजे कस्बे के बावड़ी गेट बस स्टैंड पर कस्बे वासियों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद सहित नारेबाजी कर विरोध जताया। कान्हा मंगलहारा ने कहा कि जिस तरह धर्म पूछ पूछकर हिंदुओं पर हमला किया गया है, वह बहुत ही निंदनीय है। ऐसे में सरकार को कड़े से कड़े फैसला लेकर इन आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन करके इनका खात्मा करना चाहिए ताकि जिन 26 से अधिक लोगों की जान गई है उनको यह एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुतला दहन करने के दौरान मधुसूदन भिंडा, रामनिवास सैनी, दिनेश बियाला, कान्हा मंगलहारा, सतनारायण सैनी, रामनिवास सैनी, बिट्टू भिंडा, लीलाधर जांगिड़, प्रकाश दायमा सहित अन्य सहवासी मौजूद रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.