
कोटड़ा मे विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण
लिम्बाराम उटेर /ब्यूरो चीफ उदयपुर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
कोटडा: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कोटडा मे विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया। तालुका सचिव मनीष कुमार बांसकुआ ने बताया की न्यायाधीश शर्मा ने कोटडा न्यायालय परिसर, वन विभाग कार्यालय व उपकारागृह कोटडा में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान न्यायालय में अधिवक्ता महमुद हनीफ अब्बासी, हिम्मत लाल तावड, नरेन्द्र शर्मा, सोहन लाल खैर, राजेन्द्र सिंह राठौड, रामलाल खराडी सहित अन्य अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण व वन कार्यालय पर वन कार्मिक, उपकारागृह पर उपकारापाल भगवान सहाय गुर्जर सहित जेल कार्मिक मौजुद रहे।