
कोटड़ा ब्लॉक के गावों में पानी की वजह से लोग और मवेशी तरस रहे है
लिम्बाराम उटेर/ ब्यूरो चीफ उदयपुर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
आदिवासी विकास मंच के बेनर तले उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कोटड़ा गर्मीयों का मौसम शुरू होते ही पानी की किल्लत बढ़ने लगी। कोटड़ा ब्लॉक के 49 गावों में पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान होते हुए नजर आ रहे है। तोरणा गांव में 2 किलोमीटर दूर से गधे पर रखकर पानी लाया जा रहा है। जिससे लोगों के अन्य कामों में भी रूकावटे आ रही है। इसी को लेकर आदिवासी विकास मंच कोटड़ा के बैनर तले आज कोटड़ा में पानी की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतः जनता एवं पशुओं के लिए पीने के पानी को लेकर मुख्यतः चर्चा की गई। पानी की व्यवस्था प्रत्येक गांव प्रत्येक घर तक सुनिश्चित हो सके और कोई भी व्यक्ति पानी के अभाव में समस्या से ग्रस्त ना हो इसको लेकर 49 गाँवो के लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। बहुत ज्यादा आवश्यकता वाले गावों में जब तक हैडपम्प की व्यवस्था ना हो तब तक टेंकर की व्यवस्था कराई जाए जिससे लोगों को पीने के पानी से राहत मिल सके।
- कोटड़ा उपखंड की 66 ग्राम पंचायत के 262 गांव में कुल कितने हैंडपम्प खराब है उनकी 10 दिवस में सूची तैयार कर हैंडपम्प मिस्त्रियों के माध्यम से मरम्मत करवाई जाए एवं गांव वालों से हैंडपम्प ठीक होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए।
प्रत्येक गांव में पेसा कानून के अंतर्गत गांव सभा का आयोजन कर कितने हैंडपम्प की आवश्यकता है उसकी जानकारी प्राप्त कर समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर नए हैंडपम्प खुदवाने की प्रक्रिया अभिलंब प्रारंभ की जाए।
कोटड़ा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां पर हैंडपम्प की मशीन नहीं जा सकती अतः उन गांवों को चिन्हित कर सार्वजनिक या व्यक्तिगत कुंआ है जिन पर वहां के लोगों और मवेशियों के पीने की व्यवस्था है उनका गहरीकरण करवाया जाए।
जनजाति विभाग की तरफ से कई वर्षो पूर्व कोटड़ा क्षेत्र में काश्तकारों के कुआं गहरीकरण का कार्य किया गया था अतः इस वर्ष भी कुआं गहरीकरण के लिए विशेष पैकेज कोटड़ा के लिए आवंटित किया जाए ताकि पानी की सुविधा प्रत्येक गांव में सुनिश्चित हो सके।
रोजगार गारंटी के अंतर्गत चेक डैम एनिकट निर्माण नई निर्माण के कार्य शुरू करवाया जाएं ताकि आगामी वर्ष हेतु जल संरक्षण हो सके एवं लंबे समय के लिए पानी की समस्या का समाधान किया जा सके।
उपखंड स्तर पर पानी की समस्या को लेकर एक आपातकालीन नंबर जारी किए जाएं ताकि किसी भी गांव में पानी कोई समस्या होने पर कोई भी नागरिक फोन कर अपनी या अपने गांव की पानी से जुड़ी समस्या आप तक पहुंच सके।
गर्मी से बचाव के लिए रोजगार गारंटी की प्रत्येक कार्यस्थल पर छाया की व्यवस्था हेतु आदेश पारित करवाया जाए साथ ही इसकी निगरानी भी की जाए की कोई मजदूर धूप में ना रहे एवं रोजगार गारंटी का समय सुबह 6 से 10ः00 बजे तक किया जाए।
उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि 10 दिन पहले ही अधिकारीयों के साथ बैठक की गई और जल्द ही इस पर कार्यवाही कर समाधान किया जाएगा। इस दौरान मंच के धरमचंद खैर, मसरू लाल खैर, सरपंच जुड़ा, शंकरलाल सरपंच बिलवन मौजुद रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.