A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*आतंकी हमले की निन्दा, श्रद्धांजलि , शपथ लेकर और मोदीजी को पत्र लिखा*

राउप्रावि दुर्जनपुरा में आज प्रार्थना सभा में पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए वरिष्ठ प्रबोधक अंजनी कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे बुजदिल लोग निर्दोषों को मारकर भारत के विकास और सौहार्द को तोड़ना चाहते हैं । मृतकों को श्रद्धांजलि के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही बच्चों ने शपथ दोहराई किदेश की रक्षा में जान देने या लेने ,विदेशी ताकतों से मिले हुए गद्दार आतंकियों को खत्म करने में प्राण पण से जुट जाएगें , इसमें शामिल पाकिस्तान तथा उसके समर्थक देशद्रोही लोगों को ऐसी सजा दिलवाएंगे कि आगे ऐसा कोई सोच भी न सके। शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिवार ने बच्चों से हस्ताक्षरित एक पत्र मोदी जी को लिखकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग की , पत्र में लिखा कि बिना किसी अंतर्राष्ट्रीय दबाव या संप्रदाय विशेष की परवाह किए बिना अपराधियों को शीघ्र पकड़कर सार्वजनिक रूप से मृत्युदंड दिया जाए और इसमें शामिल पाकिस्तान को भी सर्जिकल स्ट्राइक से मुंहतोड़ जवाब दिया जाए , आवश्यकता होती है तो युद्ध कर इस नासूर को मटियामेट कर दिया जाए ।शोक सभा में हेमलता शर्मा, अर्चिता गुप्ता, संगीता, कविता, दिनेश नागर, मुकेश राठौर,मुरली मीणा और विशाल पहाड़िया सहित अनेक गणमान्य लोग भी शामिल हुए ।

Back to top button
error: Content is protected !!