
जबेरा (दमोह), 22 अप्रैल 2025 महिला एवं बाल विकास परियोजना जबेरा के नेतृत्व में आज बाल विवाह रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। थाना जबेरा क्षेत्र अंतर्गत सिंग्रामपुर में 2 नोहटा थाना अंतर्गत 3 बाल विवाह को समय रहते रोक दिया गया। इस अभियान में परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया के निर्देशन में सेक्टर पर्यवेक्षक सुंदरलाल अहिरवार, श्रीमती अन्नपूर्णा दुबे, श्रीमती दीपा कोरी एवं श्रीमती प्रीति शर्मा सक्रिय रूप से शामिल रहीं। साथ ही, संबंधित थानों के पुलिस कर्मी तथा ग्रामों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। समय पर मिली सूचना और टीम की तत्परता से यह कार्रवाई संभव हो सकी। बाल विवाह रोकने की इस पहल से क्षेत्र में बालकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हुई है तथा समाज में जागरूकता का संदेश भी गया है। परियोजना अधिकारी ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए सहयोग करें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.