
जांजगीर चांपा जिला संवाददाता सुखदेव आजाद
न्यूज़ जांजगीर-चांपा । विश्वास, प्रेम,सृजन और पवित्रता की डोर से बांधता एक ईश्वरीय बंधन हैं, विवाह ! कहते हैं कि ना जोड़ियां आसमानों से बंधती हैं, इसीलिए इस बंधन की पवित्रता देवतुल्य हैं । ब्राम्हण पारा चांपा निवासी, पूर्व प्राचार्य हरिहर प्रसाद तिवारी के सुपुत्र शशांक शेखर तिवारी के आयुष्मान आशीष तिवारी संग आयुष्मती मोनिका तिवारी के साथ पवित्र बंधन में बंधे । यह कार्यक्रम ओम पैलेस, राजकिशोर नगर, बिलासपुर में दिनांक हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ । वैसे भी विवाह इंसान के जीवन का सबसे बड़ा आयोजन होता हैं । हर किसी की उम्मीद यही होती हैं कि इस खास मौके में अपनी सहभागिता दे । इस अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ घनश्याम दुबे, ढ़ालमणी तिवारी, डॉ रविन्द्र द्विवेदी, वयोवृद्ध पंडित रामगोपाल गौरहा, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, पार्षद हरिश पाण्डेय, साहित्यकार शशिभूषण, भृगुनंदन शर्मा, घनश्याम शर्मा, शैलेष शर्मा, विकास तिवारी, बालमुकुंद शुक्ला, विजय मिश्रा,श्रीदत्त शुक्ला, शशिकांत पाण्डेय, जयेश तिवारी,शिवदत्त शुक्ला,शेखर मिश्रा,सोमदत्त शुक्ला, चंद्रशेखर, प्रशांत शेखर तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे
कार्यक्रम में शामिल होना सम्मान और स्नेह का प्रतीक ।
निराला साहित्य मंडल चांपा के संस्थापक, परम स्नेही पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी , पूर्व प्राचार्य के परिवार के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर हैं, जब डॉक्टर जी पी दुबे ,शशिभूषण सोनी और डॉ रविन्द्र द्विवेदी तयएक साथ कार में बिलासपुर रवाना हुए । वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होना उनके प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक हैं ।
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल सहभागी ।
नातिन की शादी- पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी जी की नातिन के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होना एक महत्वपूर्ण अवसर हैं
परिवार के साथ समय बिताना -यह अवसर तिवारी परिवार के साथ समय बिताने और उनकी खुशियों में शामिल होने का एक अच्छा मौका हैं ।
डॉक्टर जीपी दुबे , शशिभूषण सोनी और डॉ रविन्द्र द्विवेदी जी की उपस्थिति ।
सम्मान और स्नेह -डॉ जीपी दुबे और शशिभूषण सोनी की उपस्थिति पंडित हरिहर तिवारी जी के परिवार के प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक हैं ।
बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं -हमारी उपस्थिति से पंडित हरिहर तिवारी जी के परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिलता हैं।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.