
रायसेन जिले के मंडीदीप रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नहीं है पीने के पानी कि व्यवस्था यह के स्टेशन पर लगे सभी नल मात्र शो पीस से यह यात्रियों कि सुविधा के लिए ठंडा पानी के फ्रिजर कि व्यवस्था कि हे मगर वो भी कुछ दिन से ब़ंद पड़ा ट्रेन आने के समय यात्री पानी के लिए यहां वहां होते रहते हैं परेशान मंडीदीप रेलवे स्टेशन मास्टर का नहीं है इस ओर कोई ध्यान