A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

यज्ञ को लेकर 23 अप्रैल को निकाली कलशयात्रा

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पॉच कुण्डी श्री रूद्र महायज्ञ” बुधवार शाम को नर्सिंग मंदिर इंद्रावल से निकाली गई भव्य कलश यात्रा पहुँची पाजापड़ा

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
धार। बदनावर तहसील के इंद्रावल व किशनपूरा के बीच में स्थित आश्रम पर भव्य यज्ञ होने जा रहा है। यहाँ सम्पूर्ण यज्ञ इन संतों के मार्गदर्शन में होगा जिसमें संत श्री ब्रहलिन महंत शंकर गिरी महाराज, ब्रह्ललीन श्री महंत भरत गिरि महाराज, श्री महंत आनंद गिरी महाराज आदि के आशीर्वाद से श्री गरूड़ गिरि महाराज, श्री महंत राम गिरि महाराज, श्री महंत मुरली गिरि महाराज के मार्गदर्शन में पंडित यज्ञाचार्य सोनू शर्मा द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इसी आयोजन को लेकर 23 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं बच्चे शामिल हुए कलश यात्रा की शुरुआत नर्सिंग मंदिर इंद्रावल से की गई शाम को 7 बजे यात्रा पाजापाड़ा पहुँची। यह आयोजन 23 अप्रैल को कलश यात्रा, मंडप प्रवेश एवं ग्राम देवता पूजन, 24 अप्रैल को श्रीगणेश अंबिका पूजन, पंचांग पूजन, ब्रह्माण्ड वरुण, देव आह्वान, अग्नि स्थापना, हवन प्रारंभ होगा। 30 अप्रैल को पूर्णाहुति, गंगाजली, महाआरती व माह प्रसादी वितरण किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया बड़ी संख्या में इस धार्मिक आयोजन में लोग शामिल होंगे जिसमें विभिन्न ग्रामों के सहयोग से यहाँ कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें किशन पूरा, पाजापड़ा, बोरझड़ी, मानपुरा, इंद्रावल, भावलापडा, पीपली पड़ा, बामनिया पड़ा, चिरा खान, गधवाड़ा, पादा, फुलेडी, खिलेड़ी, चंदोडिया, काली बाठोड, शेरगढ़, बिडवाल, कड़ौद कला, सिलोदा, तारोंद, छायन, छोटी कडोद, बांमदा आदि गांवों के ग्रामीण इस आयोजन में शामिल होंगे एवं इनका सहयोग रहेगा। आयोजन स्थल इंद्रावल चिराखान मार्ग पर स्थित पाजापड़ा आश्रम है।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Back to top button
error: Content is protected !!