
खगड़िया जिले के राजेंद्र नगर में एम. एस. आर सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस यानि 22 अप्रैल को यादगार बनाते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें विद्यालय परिसर व आस-पास क्षेत्र में पॉलिथीन बीनकर उसका निस्तारण किया ,फिर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया धरती मां को बचाने का संदेश दिया। विद्यालय के डायरेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को साथ लेकर प्रत्यक्ष रूप से अनेक गतिविधियों को किया गया ताकि बच्चे अधिक से अधिक प्रेरित हो सके और धरती मां को बचाने में अपना सहयोग कर सकें।हर गतिविधि शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों द्वारा करायी गई जिसमें लिखित,मौखिक व चित्रकारी का आयोजन किया गया। स्कूल के सेक्रेट्री सुबोध कुमार ने इस दौरान बच्चों को पृथ्वी दिवस पर परिचय देते हुए कहा कि मानव का स्वस्थ जीवन पर्यावरण संतुलित होने पर ही संभव है। ऐसे में विद्यार्थी पर्यावरण के हित में कार्य करें तथा अपने अभिभावक को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें और इस दौरान सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा एक अच्छा कार्य करने जैसे पेड़-पौधों को पानी देने,पक्षियों को चुग्गा पानी देने, पॉलिथीन बीनकर बोतल में भरने,गाय को रोटी देने, साईकिल का इस्तेमाल करने बङे-बुजुर्गों की सेवा करने,नशा नहीं करने व चोरी नहीं करने की शपथ ली।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.