
मुरादाबाद में नगर निगम के नालों से अतिक्रमण हटानेके अभियान पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। निगमने एक तरफ तो फैक्ट्रियों, शोरूम और दुकानों के आगेएंट्रेंस पर पड़े स्लैब भी यह कहकर तोड़ दिए कि, पक्केस्लैब नहीं नाले पर सिर्फ जाल डालने की परमिशन है।लेकिन इसी रोड पर भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्षडॉ. शैफाली सिंह के घर के बाहर नाले हुए अवैध कब्जेको टच करने की हिम्मत निगम अधिकारी नहीं जूटासके।
इस मामले में मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय सिंह काकहना है कि जिस किसी ने भी नाले पर कब्जा किया है।वो हर हाल में टूटेगा।